मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में श्वेता अठवाल ने लहराया तिरंगा

9/4/2017 9:06:36 AM

यमुनानगर:ट्विनसिटी की बेटी और बहू मिसेज इंडिया यूनिवर्स श्वेता अठवाल ने डर्बन, साऊथ अफ्रीका में आयोजित मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान टॉप 5 में जगह बनाकर जिला, प्रदेश ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। लगभग एक सप्ताह चली प्रतियोगिता के दौरान श्वेता ने विभिन्न राऊंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे विश्व के 84 से अधिक देशों की सुंदरियों को हराते हुए मिसेज यूनिवर्स के फाइनल में जगह बनाई। 

श्वेता के पति समनदीप सिंह अठवाल ने डर्बन से ही पंजाब केसरी के साथ बात करते हुए बताया कि वे इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए पहले से ही आश्वस्त थे। 84 देशों की सुंदरियों का हराकर यहां तक पहुंचना अपने आप में ही बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता के फार्मैट के बारे में उन्होंने बताया कि आखिरी राऊंड में 25 सुंदरियों को चुना गया था लेकिन बाद में सिर्फ 5 प्रतिभागियों को अलग-अलग विधाओं में मिसेज यूनिवर्स का खिताब दिया जाना है। इसलिए देश का नाम ऊंचा करने में खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं।