SI ने वायरल लेटर को नकारा: बोले- मैने नहीं लिखा, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 09:05 AM (IST)

कैथल: जिले में पुलिस विभाग एस.डी. यू. कैथल में तैनात एस. आई. वीरेंद्र सिंह के नाम से एक पत्र वायरल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह पत्र 24 अक्तूबर को लिखकर वायरल किया गया है। जानकारी अनुसार कैथल पुलिस अधीक्षक की तरफ से एक पत्र पुलिसकर्मियों के नाम लिखा गया था जिसमें रोहतक के स्व. ए.एस.आई. संदीप कुमार लाठर के परिजनों को एक दिन का वेतन दिए जाने की स्वैच्छिक अपील की गई थी। उसी के संदर्भ में एस. आई. वीरेंद्र के नाम से पत्र वायरल किया गया है।

वायरल पत्र में सब-इंस्पैक्टर वीरेंद्र की तरफ से लिखा गया है कि कैथल जिले में 3 पुलिसकर्मियों का आकस्मिक निधन हो गया। इनका भी परिवार है व उनके भी बच्चे हैं लेकिन इनके प्रति पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। अब स्व. ए.एस.आई. संदीप कुमार लाठर ने दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या की है और उसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। मैं उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

वायरल पत्र में कहा गया कि मैं ए.एस.आई. संदीप कुमार के लिए अपने वेतन से कोई सहायता नहीं करना चाहता। हालांकि सब-इंस्पैक्टर वीरेंद्र सिंह ने ऐसा कोई भी पत्र लिखने से साफ इंकार किया है और उनका कहना है कि पत्र पर हस्ताक्षर भी उनके नहीं हैं। वहीं मामले को लेकर कैथल एस.पी. उपासना ने कहा कि मैंने भी पता किया है लेकिन यह पत्र सब-इंस्पैक्टर वीरेंद्र द्वारा नहीं लिखा गया है। यह पत्र किसने और किस उद्देश्य से वायरल किया है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट के सब-इंस्पैक्टर वरिंद्र सिंह ने कहा कि संदीप लाठर के परिवार की उसने अपनी सैलरी से सहायता की है। वह सदैव संदीप के परिवार के साथ खड़े हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static