सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड: पहले सेना में भर्ती हुआ था प्रियव्रत, फिर जुर्म की दुनिया में कदम रख बन गया शार्प शूटर

6/9/2022 1:42:21 PM

सोनीपत : पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में आए दिन किसी ना किसी गैंगस्टर या शार्प शूटर के नाम सामने आ रहे है, जहां बोलेरो में दिखाई देने के बाद पंजाब पुलिस की रडार पर सोनीपत प्रियव्रत आया है। वह पहले पहलवानी करता था। उसके बाद वह देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गया और फिर उसने जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया। इसके बाद कुख्यात रामकरण के संपर्क में आकर वह आगे बढ़ता चला गया। 

जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव गढ़ी सिसाना निवासी प्रियव्रत कुश्ती का बेहतर खिलाड़ी था। पिता जयभगवान व माता संतोष को उससे काफी उम्मीद थी। पहलवानी के दम पर उसका चयन महाराष्ट्र के पूना के सेना विद्यालय में हो गया। सेना विद्यालय में प्रियव्रत ने कुश्ती के गुर सिखाने शुरू कर दिए। 2016 में उसने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था। वह सेना से एक महीने के अवकाश पर आ गया और वह वापस नहीं गया। उसकी दोस्ती रामकरण से हो गई। उसके बाद प्रियव्रत ने अपराध जगत की ऐसी राह पकड़ी कि वापस मुड़कर नहीं देखा। वह रामकरण गैंग का शार्प शूटर बन गया। वहां से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राजू बसौदी और काला जठेड़ी से भी उसके संपर्क हो गए। प्रियव्रत के खिलाफ हत्या सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana