चोरी के साथ सीना जोरी : बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला

7/6/2020 12:06:31 PM

कैथल : गांव मांडी में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत निगम की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें दो कर्मचारियों को चोटें आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ड्यूटी में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सीवन में विद्युत निगम के एसडीओ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जेई कुलदीप व ओमप्रकाश, पारस एलएम, देवेंद्र एलएम प्रदीप एएलएम, एचसी गुरचरण सिंह, ईएचसी गुरजीत सिंह व चालक रिंकू के साथ गांव मांडी में चेकिंग के लिए गए थे, जहां एक घर में बिजली की चोरी की जा रही थी।

पूछताछ करने पर उस घर से सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति निकला। इस दौरान एक सरदार जी जो अपने आप को बीएसएफ का कमांडर बता रहा था। उसने कर्मचारियों को बिजली चोरी न भरने के लिए दबाव डाला। जब कर्मचारी बिजली चोरी छोड़ने से इन्कार करके बाहर आए तो उसने अपने घर बेटे व भाईयों को आवाज लगाई और करीब 4-5 सदस्य अपने हाथों में डंडे व हॉकी लेकर चेकिंग टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और फिर मारने की धमकी दी। हमले दो लोग घायल हो गए। पता करने पर कमांडर का नाम लखविंद्र सिंह, उसका सुरेंद्र सिंह रिटायर सूबेदार व जीत सिंह जो अभी-अभी विदेश से आया है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।  

Edited By

Manisha rana