सिंगर ने अपने जबरे फैन को दी 1 लाख की बाइक, 300 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा था  हरियाणा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:10 PM (IST)

जींद: सरकार द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने के बाद हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के आगरा से एक फैन 310 किलोमीटर साइकिल चलाकर मासूम शर्मा से मिलने हरियाणा पहुंचा। खुद मासूम शर्मा ने अपने इस फैन का स्वागत किया। इतना ही नहीं मासूम शर्मा ने अपने इस फैन को 1 लाख रुपए की बाइक भेंट की। मासूम शर्मा का फैन आया तो साइकिल चलाकर था, लेकिन फिर बाइक से घर गया।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, 14 मार्च को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर कहा था कि सरकार ने गन कल्चर वाले गाने बैन करने का हवाला देते हुए उनके 7 सॉन्ग बैन किए हैं, जिसमें से 4 गाने अकेले उनके हैं। इसके बाद मासूम शर्मा के पक्ष में कलाकार आवाज उठाने लगे थे।

 उत्तर प्रदेश में आगरा के पास ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले सोमवीर बघेल भी मासूम शर्मा के गाने सुनते थे। मासूम के गाने बैन होने की बात सुनकर सोमवीर ने सिंगर से मिलने का फैसला लिया। सोमवीर ने इसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली और कहा कि वह मासूम से मिलने के लिए साइकिल पर घर से निकल पड़ा है।
 

  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static