वन मैन आर्मी बने अनिल विज, घर में कोरोना वॉर रूम बना 3 प्रमुख विभागों को कर रहे हैं कंट्रोल

4/3/2020 3:40:40 PM

चंडीगढ़(धरणी)- लॉक डाउन में  हरियाणा में तीन प्रमुख विभाग एसेंशियल सर्विसेज में प्रमुख भूमिका फ्रंट पर रह कर निभाने का चुनोती पूर्ण कार्य कर रहें हैं और तीनों विभाग के मंत्री एक ही व्यक्ति हैं  वो है अनिल विज। इनके प्रमुख तीनो विभाग गृह, स्वास्थ्य व निकाय हैं। हरियाणा में तीन प्रमुख विभाग जो एसेंशियल सर्विसेज से हैं कि मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाने के लिए लॉक डाउन के मध्य अनिल विज ने अपने घर मे ही कोरोना वॉर कंट्रोल रूम बना तीनो प्रमुख विभागों से वी सी के माध्यम से हर चीज की जानकारी व दिशा निर्देशों का क्रम चलाया हुया है।इन तीनों विभागों के अधिकारियों से लागातर फोन,वाट्सऐप ,वी सी व अन्य तरीकों से संपर्क व एक्शन मोड़ में विज नजर आ रहें हैं।

हरियाणा के गृह,स्वास्थ्य व निकाय मंत्री अनिल विज ने अपने घर मे हो कोरोना वार रूम बना रखा है।सभी वी से कर तीनो प्रमुख विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश व समीक्षा लगातार चल रही है।विज लगातार फोन पर सबके संपर्क में हैं ।अनिल विज की तीन दशक पुरानी आदत सुबह उठते ही अखबार पड़ने के लिए चौन्क पर जाना व वही अपनी मित्र मंडली से चाय पीने की आज भी लॉक डाउन के दौरान कायम है।फर्क यह है कि अब घर पर ही बैठ उसी समय मोबाइल या लेप टॉप का सहारा लेना पड़ता है व शुरू हो जाती है वीडियो कांफ्रेंसिंग।

अनिल विज को इन सब व्यस्थायों  मे खुद हैंडल करने में दिक्कत इस लिए नही आ रही क्योंकि विज 2014 से पहले बतौर विधायक विपक्ष के विधायक की भूमिका में थे।विज तब भी अपने प्रेस-नोट्स ,मीडिया से संपर्क व सभी सूचनायों का आदान प्रदान खुद किया करते थे।सेल्फ मेड व सिंगल मैन आर्मी के रूप में विज को तब जाना जाता था।भजपा के 2014 में सत्ता संभालने के बाद केबिनेट मंत्री बने विज का यही स्टाइल आज तक कायम है।भजपा की सरकार में  दोनो बार केबिनेट मंत्री बने मगर चंडीगढ़ कोठी नही ली।प्रतिदिन अम्बाला अपने घर से आवागमन रखा ।जिस का अहम कारण अम्बाला की अपनी जनता से सीधा सम्पर्क रखना व उन्हें किसी काम के लिए चंडीगड़ बे वजहः न आना पीडीआर।
    
खुद संभाल रखी है कमान
 अनिल विज ने अम्बाला अपने घर मे बनाये कोरोना वॉर कंट्रोल रूम की कमान खुद ही संभाल रखी है।चंडीगढ़ महत्वपूर्ण मीटिंगों में दो तीन बार जरूर आए।लॉक डाउन व जनता कर्फ्यू में घर से ही सब मोर्चा संभाला।जहां गृह विभाग सीमा वर्त्ति क्षेत्रों में झूज रहा है ।वही निजामुदीन से आए लोगों को लेकर जो धरपकड़ करने की चुनोती रही ,इससे पहले प्रवासी मजदूरों के पलायन ,कोरिंटिंन किए लोगों को घरों तक रखने जैसी चुनोतियाँ का सामना कर रहा है।निकाय विभाग सेनेटाइजेशन,नाईट शेल्टरों ,साफ -सफाई, शहरों में दुकानों की सुपरविजन,जैसे प्रमख काम हैं।स्वास्थ्य विभाग तो कोरोना के मरीजों से सीधी जंग लड़ रहा है।कोरोना के संदिग्ध मरीजों की देखभल,टेस्ट,इलाज सबके दायित्व पर सीधी नजर अनिल विज की है।
 

Isha