ब्लैक मेलिंग को लेकर सी.एम. को शिकायत

1/9/2017 5:58:37 PM

सिरसा (कौशिक): चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के उपाधीक्षक दीपक अरोड़ा ने इसी विश्वविद्यालय के एक छात्र हरीश कुमार के खिलाफ उसे ब्लैक मेलिंग करने व धमकी इत्यादि दिए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की है। सी.एम. विंडो के जरिए भेजी शिकायत में विश्वविद्यालय के निर्माण विभाग के उपाधीक्षक दीपक अरोड़ा ने आरोप लगाया कि सिरसा की राम कालोनी में रहने वाले हरीश कुमार उसे लम्बे समय से परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि उसी परेशानी के तहत झूठे आरोप लगाते हुए हरीश ने पहले उसके खिलाफ हुडा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई मगर बाद में खुद ही शिकायत वापस ले ली। 

दीपक ने बताया कि इन सभी मामलों के निपटने के बाद वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा और बेवजह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। दीपक का यह भी आरोप है कि उक्त व्यक्ति विश्वविद्यालय का लॉ विषय का छात्र है लेकिन वह इसकी आड़ में लोगों को भ्रामक स्थिति में लाया हुआ है। दीपक ने मुख्यमंत्री से मांग कि है कि वे आरोपी के खिलाफ जांच करवाकर उचित कार्रवाई करें।