DC के खिलाफ लाखों के गबन का मामला दर्ज

12/10/2016 3:56:21 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): हाल ही में रोहतक में लाखों रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार हुए आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शम्भू दयाल अब सिरसा में 5 लाख रुपये के गबन के मामले में फंस गए हैं। शम्भू दयाल के खिलाफ शहर थाना में इस बाबत मामला भी दर्ज हुआ है। जिसकी जांच सिरसा पुलिस ने शुरू कर दी है। 

​सिरसा पुलिस ने आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त भवानी शंकर की शिकायत पर ये कारवाही की है। आपको बता दें कि आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त भवानी शंकर ने शहर थाना में शिकायत दी थी कि शम्भू दयाल ने फतेहाबाद के रहने वाले एक व्यापारी के खाते में से 5 लाख रुपये टैक्स रिफंड कर उत्तर प्रदेश की एक महिला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जिस मामले में पुलिस ने शम्भू दयाल, उसके सहयोगी परवीन कुमार सहित उत्तरप्रदेश की रहनी वाली एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।