जल पर दोनों राज्यों में बने टकराव के आसार

2/22/2017 10:45:33 PM

सिरसा (संजय अरोड़ा):पानी को लेकर छिड़ी जंग अब और ही रूप लेती दिख रही है। इनैलो नेताओं ने अपने हाथ कस्सियों की ओर बढ़ा दिए हैं तो विपक्षी दल ने भी जुबानी तीर से निशाना साधना शुरू कर दिया है। 
जहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला बैठकों के जरिए सभी को तैयार करने में मशगूल हैं तो अकाली दल के कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह फिलहाल मझधार में हैं। वह कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं, जबकि कांग्रेस इस पूरे मुद्दे में यह कहने से नहीं चूक रही है कि इनैलो नेता नौटंकी कर रहे हैं। इनैलो के अल्टीमेटम का पंजाब में जबरदस्त विरोध है, उसे देखते हुए 23 फरवरी को टकराव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पंजाब में जहां कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ इस मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं तो भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने साफ चेतावनी दे डाली है कि इनैलो को किसी भी हालत में पंजाब में आकर शांति भंग करने व कस्सियां चलाने की इजाजत नहीं देंगे। इसी प्रकार पंजाब की लोक इंसाफ पार्टी के मुखिया बंैस बंधुओं ने भी इनैलो को चेताया है कि पंजाब में आकर बादल परिवार के इशारे पर माहौल खराब करने का प्रयास न करें।