Sirsa : दम्पति ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 02:25 PM (IST)

सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दम्पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और लोग उनके घर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान खेड़ी गांव के 63 वर्षीय रामचंद्र पुत्र कानाराम और उनकी 60 वर्षीय पत्नी महेंद्रो देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, महिला पिछले काफी समय से बीमार रहती थी। सोमवार देर शाम को दम्पति ने एक साथ कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई।

 इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन महेंद्रो देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि रामचंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static