इनेलो को एक साथ लगे दो झटके, चरणजीत सिंह रोड़ी और पदम जैन ने छोड़ी पार्टी

10/8/2019 3:10:57 PM

डेस्कः इंडियन नेशनल लोकदल को एक साथ दो झटके लगे हैं। पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और पदम जैन ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। आज कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में चरणजीत सिंह रोड़ी और  मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पदम जैन को भाजपा में शामिल करवाया गया है।  पदम जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की मैंने राजनितिक कारण के चलते इनेलो को अलविदा नहीं कहा है लेकिन एक शख्स की वजह से मैं पार्टी छोड़कर जा रहा हूं।

चरणजीत सिंह रोड़ी की बात करे तो वो इनेलो से रोडी सीट पर 2014 में सिरसा से सांसद व एक बार कालांवाली से विधायक रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने उन्हें हरा दिया।

बता दें कि वर्ष 2000 में रोडी गांव की सीट रिजर्व होने पर फर्म के मालिकों ने उन्हें चुनाव में खड़ा किया।चरणजीत चुनाव जीत गए. यहीं से उनके राजनीतिक कैरियर की शुरूआत हुई. 2005 में वे इनेलो की ओर से जिला परिषद सदस्य बने. 2009 में इनेलो-अकाली विधायक बने. इसके बाद 2014 में सांसद रहे।

Isha