मानसून की दस्तक से पहले सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट, DC ने किया कई जगहों का दौरा

7/6/2022 4:23:43 PM

सिरसा(सतनाम): मानसून की दस्तक से पहले सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सिरसा के डीसी डॉ अजय तोमर ने शहर में कई जगहों का दौरा भी किया हालांकि इस दौरान डीसी के साथ सिरसा के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। बरसात के बाद सिरसा शहर में जलभराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए सिरसा के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को डीसी ने निर्देश दिए है। डीसी ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है। इसके अलावा स्ट्रॉम वाटर प्रोजेक्ट का भी प्रशासन ने जायजा लिया है। सिरसा शहर में जलभराव वाले इलाकों का विभाग के अधिकारियों के साथ डीसी सिरसा ने दौरा किया है। 

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा के डीसी डॉ अजय तोमर ने कहा कि कल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरियाणा के सभी डीसी को मानसून शुरू होने से पहले बरसाती पानी की निकासी जल्द से जल्द करने के लिए निर्देश दिए गए थे जिसके बाद वे आज सिरसा के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर का दौरा करने गए थे और सिरसा में जलभराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए सिरसा के अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाने के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून आने के बाद उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार सिरसा में जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी। 

Content Writer

Isha