सिरसा नगर परिषदः गोपाल कांडा बोले- सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते है गोकुल, सेतिया ने किया पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 05:02 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):  हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद चुनाव राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब निजी आरोपो की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कांडा बंधुओं ने सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया पर गुंडागर्दी करने और उनके नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा पर विकास ने करवाने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर विधायक बने का आरोप लगाया। वहीं, गोकुल सेतिया ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने ओर कुछ न किया हो गीतिका को तो नहीं मारा है। 

 सिरसा नगर परिषद चुनावों को लेकर कांडा बन्धु लगातार भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं, कांडा बंधु कांग्रेस विधायक व उनके नाना पर विकास ने करवाने का आरोप लगते नजर आ रहे है। पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और लोग सरकार में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा से विधायक अक्सर यह कहते हैं कि सरकार उनकी नहीं है। गोपाल कांडा ने कहा कि यदि सरकार उनकी नहीं है तो वह वोट किस लिए मांग रहे हैं।
 
गोकुल सेतिया पर कसा तंज

गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया पर तंज करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उन्हें यूट्यूबर होना चाहिए था। विकास करवाना उनके बस की बात नहीं है। वहीं, गोपाल कांडा के छोटे भाई वह भाजपा नेता गोविंद कांडा ने कहा कि वर्ष 2009 में उनके नाना कांग्रेस में थे। उसके बाद 2014 में गोकुल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए उसके बाद वे इनेलो में चले गए और अब भी कांग्रेस के विधायक हैं गोविंद कांडा ने  कहा कि यह व्यक्ति किसी का भी नहीं है तो वह व्यक्ति आपका यह सिरसा वालों का कैसे हो सकता है। 

कांडा बंधुयों के दिए बयान पर पलटवार

उधर, सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ने कांडा बंधुयों के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं यह लोग कभी कुछ कहते हैं और कभी कुछ कहते है। यह मेरे पड़ोसी हैं मैं इनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। गोविंद कांडा द्वारा गोकुल के नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा पर भी विकास में करवाने के आरोप का जवाब देते हुए गोकुल ने कहा कि उन्होंने और कुछ चाहे ना किया हो गीतिका तो नहीं मारी। गोकुल ने कहा कि ये नॉनसेंस आदमी हैं मैं उनकी बात का जवाब नहीं देना चाहता।गोकुल ने कहा कि ये  जनता को तय करना है कि उन्होंने किसे जिताना है किसे नहीं उन्होंने अपना काम जनता के सामने रखा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static