नगराधीश यश मलिक ने UPSC में हासिल की 369वीं रैंक, सफीदों की बेटी ने किया 66वां स्थान हासिल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:50 PM (IST)

सिरसा: मंगलवार को UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें हरियाणा के सिरसा के नगराधीश यानी सीटीएम यश मलिक ने UPSC में 369वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
गौरतलब है कि नगराधीश यश मलिक, वर्ष 2023 बैच के एचसीएस अधिकारी है, जोकि 10 फरवरी 2025 से सिरसा में तैनात है। मूल रूप से वे सोनीपत जिले के गांव ईसापुर खेड़ी के रहने वाले हैं और वर्तमान में करनाल में रह रहे हैं। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री एनआईटी कुरुक्षेत्र से हासिल की है। उनका यह सफर न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह साबित करता है कि मेहनत, लगन और सही दिशा में किए गए प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाते।
सफीदों की बेटी ने 66वां स्थान पाया
इसके साथ में सफीदों के पास छोटे से गांव पाजू खुर्द की बेटी सिमरन खर्ब ने सिविल सेवा परीक्षा में 66 वां स्थान पाया है। लगभग 1000 वोटों वाले छोटे से गांव से सिमरन दूसरी IAS है। इससे पहले इसी गांव से 1985 में IAS बने जगदीश चंद्र 2 साल पहले ही सेवानिवृत हुए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)