Operation Trackdown के तहत सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सवा करोड़ की हेरोइन सहित 3 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर काबू,
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:46 PM (IST)
डबवाली/सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा पुलिस के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सिरसा जिले की डबवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' के दौरान 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी जा रही है। सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 3 अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता पुत्र सिकंदर सिंह, गुरविंद्र सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र बलदेव सिंह, दोनों निवासी भागी बादर थाना तलवंडी साबो जिला बठिंडा पंजाब और राजबीर सिंह उर्फ गोरा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माईसरखाना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
डबवाली उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली में तैनात एएसआई पालाराम को चौटाला रोड कोर्ट परिसर के पास विश्वसनीय सूचना मिली थी कि उक्त तीनों आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में नशा तस्करी के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाल गोदाम रोड इंदिरा नगर मंडी के पास गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें डैशबोर्ड से पारदर्शी पन्नी में 256.13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन और स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर डबवाली में मामला दर्ज किया है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में पहले से ही हत्या, आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंच बनाई जा सके।
नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई पुलिसः डीएसपी
मामले को लेकर डीएसपी कपिल अहलावत ने बताया कि डबवाली पुलिस लगातार नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई है और अब तक कई आदतन तस्करों को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें दिन-रात मेहनत से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है।