लॉकडाउन के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 53 लाख की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

4/18/2020 7:47:19 PM

सिरसा(सतनाम): हरियाणा की सिरसा पुलिस काे लॉकडाउन के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईए सिरसा पुलिस ने दिल्ली पुल के समीप कार सवार दो युवकों को 287 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 53लाख बताई गई है।

यह हेरोइन पंजाब के बठिंडा व रामपुरा फूल में सप्लाई की जानी थी। खास बात यह है पंजाब के कर्फ्यू लगा हुआ है फिर भी तस्कर धड़ल्ले से तस्करी में जुटे है। इस बारे डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम
गश्त व चैकिंग के दौरान दिल्ली पुल पर मौजूद थी।

इस दौरान पुलिस ने हिसार की ओर से आ रही कार को रोककर शक के आधार पर तलाशी ली तो कार सवार युवकों के कब्जे से 287 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह उर्फ जस्सी उर्फ महला पुत्र तरसेम देव सिंह निवासी चठ्ठेवाला पंजाब व जगसीर सिंह उर्फ जग्गा पुत्र रेशम सिंह निवासी धनसिंह खाना जिला बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सिविल लाइन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

Edited By

vinod kumar