जिले में बढ़ी रही आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सिरसा पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

9/4/2021 12:00:15 PM

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिला में पिछले काफी समय से बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रही है। आज सुबह 5 बजे पुलिस के जवानों ने हाउसिंग बोर्ड में बने फ्लैट्स में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। सिरसा पुलिस की 4 टीमों ने दबिश दी और काफी मात्रा में अवैध शराब और कुछ बिना कागजात के बाइक भी अपने कब्जे में ली है। दो घंटे तक पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रहा। फ़िलहाल सिविल पुलिस लाइन थाना ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आज सिरसा की हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया है जिसमें फ्लैट्स में रहने वाले लोगों से पूछतांछ की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने फ्लैट्स किसी अन्य व्यक्तियों को दिए हुए है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के डाक्यूमेंट्स भी चेक किए गए है। बिना कागजात के कुछ बाइक और अवैध शराब भी अपने कब्जे में ली गई है। फ़िलहाल इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana