सिरसा पुलिस ने शुरू की मुहिम "वन हेलमेट सेव वन लाइव"

6/18/2018 6:38:48 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): ट्रैफिक नियमों को लेकर सिरसा पुलिस ने नई मुहिम चलाई है। सिरसा के एसएसपी हामिद अख्तर ने "वन हेलमेट सेव वन लाइव" मुहिम  की शुरूआत कर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। एसएसपी हामिद ने कहा कि इस मुहिम के तहत अब बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालक अगर पकड़े जाते हैं, तो उस व्यक्ति को बाजार से तुरंत हेलमेट लेकर पुलिस को पर्ची दिखानी होगी तो उसका चालान नहीं कटेगा। ये मुहिम कई दिनों तक चलाई जाएगी। पुलिस के अनुसार ऐसा करने से लोग हेलमेट का इस्तेमाल करने लग जाएंगे।



एसएसपी ने बताया कि बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों के लिए ये मुहिम चलाई गई है, हमारा मकसद ये है कि लोग हेलमेट पहन कर ड्राइव करें। इस मुहिम के तहत अगर कोई भी व्यक्ति बिन हेलमेट के पकड़ा जाता है तो सिरसा पुलिस उसे दो ऑप्शन देगी, पहला ये कि वो चालान कटवाए। दूसरा ये कि अगर चालान नहीं कटवाना तो उसे बाजार से कहीं से भी हेलमेट खरीदकर उसकी स्लिप पुलिस को दिखानी होगी उसके बाद उसे हेलमेट पहनना होगा तो उसका चालान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति हेलमेट खरीद लेगा तो उसका इस्तेमाल करने लग जायेगा, जिससे अगर उस व्यक्ति के साथ कोई हादसा होता है तो उसको जान बच जाएगी।

Shivam