सिरसा पुलिस का ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ सफल, 168 वांछित अपराधी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:16 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा की सिरसा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए गए ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, छीना-झपटी सहित अन्य संगीन मामलों में वांछित 168 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि आमजन को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया यह अभियान बेहद प्रभावी साबित हुआ है।
नशा तस्करों पर सबसे बड़ी कार्रवाई
एसपी दीपक सहारण ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुए 28 मामले दर्ज कर 104 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हत्या, लूट और अन्य गंभीर मामलों में संलिप्त 28 वांछित आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। हत्या के एक मामले में वांछित 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को भी दबोचा गया है।
हिस्ट्रीशीट खोली, संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संगीन मामलों में संलिप्त 30 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिन पर पुलिस की लगातार नजर बनी हुई है। नशे की कमाई से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दो नशा तस्करों की संपत्तियों को चिह्नित कर लिया गया है, जिन्हें जल्द ही प्रशासन की मदद से जब्त किया जाएगा।
अपराध और नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
एसपी सहारण ने कहा कि ये आंकड़े सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि सिरसा पुलिस की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं, जो जिले के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजकर ही कार्रवाई पूरी मानी जाएगी।
सूचना दें, नाम गुप्त रखा जाएगा: एसपी
एसपी ने आमजन से अपील की कि वे नशा तस्करों की जानकारी बेझिझक पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सीधे उनके मोबाइल नंबर 8814011600 पर कॉल या व्हाट्सऐप के माध्यम से सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जनता को भी आगे आकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सिरसा पुलिस का यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।