Sirsa Crime: सिरसा पुलिस ने पकड़ी 25 करोड़ की हेरोइन, कार सवार 2 युवक किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 08:01 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को लेकर सिरसा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद की है और 2 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।

दोनों युवकों को काबू कर जांच शुरू

जानकारी के अनुसार सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर सिरसा के चतरगढ़ पट्टी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से KIA कार में सवार होकर दो युवक आए और पुलिस पार्टी को सामने देखकर मौका से खिसकने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर जब राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जा से करीब 25 करोड़ रुपये की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

पंजाब से खरीद कर लाए थे हेरोइनः एसपी

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए थे। इसे सिरसा और इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान हेरोइन बरामद में पाकिस्तान करेंसी का नोट भी मिला है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूछताछ में मामले का खुलासा हो सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static