जेल वार्डन के सुसाइड मामले में सिरसा पुलिस का बड़ा एक्शन, DSP समेत 2 अधिकारियों पर हुई FIR

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 04:34 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा जिला जेल में जेल वार्डन द्वारा सुसाइड करने के मामले में अब सिरसा पुलिस ने दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों अधिकारियों में से एक जिला जेल का डीएसपी है और एक अन्य अधिकारी शामिल है। 

PunjabKesari

मृतक जेल वार्डन के शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल परिजन आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए परिजनों को आश्वासन दिया गया है जिसके बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर फतेहाबाद के लिए रवाना हुए जहाँ मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मृतक के चाचा अमरजीत सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह जेल वार्डन को जेल में काफी प्रताड़ित किया जाता था जिस वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि सिरसा के एसपी ने जल्द इस मामले में डीएसपी सहित दोनों अधिकारियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और अब शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं डीएसपी राज सिंह ने बताया कि मृतक परिजनों के बयान के आधार पर जेल के डीएसपी और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आगामी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने परिजनों द्वारा मृतक जेल वार्डन को प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static