पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कल सिरसा में होगा मतदान, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 09:19 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने  तैयारियां पूरी कर ली है,जिसके तहत जिला भर में पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया, इसी को लेकर सिरसा के चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी से सिरसा ब्लाक के 156 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी पोलिंग अधिकारियों व कर्मचारियों को कल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए है।

सिरसा के जिला उपायुक्त भारत गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद के 24 जोन व 186 वार्ड में से 18 वार्ड पंचायत समितियां के सर्वसम्मति से चुने गए हैं। बाकी जगह कल ईवीएम से मतदान होंगे। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। 27 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समितियों के वोटों की गिनती की जाएगी।  

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static