हरियाणा के इस जिले से अमृतसर साहिब के लिए बस सर्विस स्टार्ट, जानिए कितना होगा किराया और टाइमिंग
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:02 PM (IST)

डेस्कः सिरसा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, सिरसा से श्री अमृतसर साहिब के लिए सीधी रोडवेज बस शुरू हो गई है। आज बस में काफी संख्या में श्रद्धालु अमृतसर के लिए रवाना हुए हैं।
इस बस सेवा को यातायात प्रबंधक (टीएम) सुधीर कुमार ने सिरसा बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया है। साथ ही रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और यात्रियों को शुभकामनाएं दी। सिरसा से अमृतसर का सफर करीब 7 घंटे है।
इतना लगेगा किराया
बताया जा रहा है कि सिरसा से अमृतसर जाने के लिए एक साइड का किराया 375 रुपये रखा गया है। जानकारी के मुताबिक रोडवेज प्रशासन सिरसा से अमृतसर के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू कर सकता है।
सिरसा से अमृतसर का क्या रहेगा रूट ?
- सिरसा से सुबह 9.40 बजे से चलेगी। इसके बाद डबवाली 11 बजे, बठिंडा 12.13 बजे, फरीदकोट 13.54 बजे, अमृतसर 17.00 बजे यानी शाम पांच बजे पहुंचेगी।
- अमृतसर से वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 6.25 बजे चलेगी। इसके बाद फरीदकोट 9.23 बजे, बठिंडा 11.30 बजे, डबवाली 12.40 बजे से होते हुए दोपहर 2 बजे सिरसा बस स्टैंड पर पहुंचेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)