सिरसा की महिला ने 3 नाबालिगों की शादी रुकवाई

6/25/2017 4:47:49 PM

ऐलनाबाद : गांव कुत्ताबढ़ में हो रहे बाल विवाह को सिरसा की महिला पुलिस ने आकर रुकवाया। पुलिस ने लड़कियों के परिजनों को उनके बालिग न होने तक शादी नहीं करने के लिए पाबंद भी किया। सहायक जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी तरुण चुघ ने बताया कि सिरसा के महिला थाना में एक गुप्त सूचना मिली थी कि जिसमें बताया गया कि गांव कुत्ताबढ़ का एक परिवार गुपचुप तरीके से अपनी एक नाबालिग लड़की और 2 नाबालिग लड़कों की शादी राजस्थान के हनुमानगढ़ थानांतर्गत गांव जंडवाला में कर रहे हैं। शादी के लिए 25 जून की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने तुरंत महिला कांस्टेबल बलजीत कौर व हेड कांस्टेबल कुलविंद्र कौर पर आधारित टीम गठित कर गांव कुत्ताबढ़ में बताए पते पर दबिश दी। वहां उन्हें उक्त घर में विवाह का माहौल दिखाई दिया। उन्होंने परिवारजनों से इस विवाह के बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि इस घर में एक लड़की और दो लड़कों की शादी 25 जून को होने वाली है।

टीम के सदस्यों ने जब दुल्हन बनने वाली लड़की व दूल्हे बनने वाले लड़कों की जन्मतिथि के बारे में पड़ताल की तो बड़ी लड़की की आयु 15 वर्ष तथा लड़कों की आयु 20 व 22 साल निकली। दूसरी ओर गांव जंडवाला में थाना हनुमानगढ़ की पुलिस ने जाकर पूछताछ की वहां दूल्हा बनने वाले लड़के की उम्र 20 साल व दुल्हन बनने वाली लड़कियों की उम्र 16 व 17 साल निकली। इस प्रकार से तीनों ही नाबालिग निकले जिस पर टीम के सदस्यों ने इस विवाह पर रोक लगाते हुए दोनों तरफ के परिजनों को कानून की जानकारी देकर उन्हें यह विवाह नहीं करने के लिए समझाया। उन्होंने दोनों ओर के गांव वालों की मौजूदगी में लड़के-लड़कियों के परिजनों से इस शादी को रुकवाते हुए लड़कों व लड़कियों के बालिग होने तक इस शादी को नहीं करने के लिए पाबंद किया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंच, नंबरदार व अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।