राखी बांधने निकली बहनें तो सक्रिय हुए जेबकतरें, पर्स एवं चैन पर किया हाथ साफ

8/21/2021 12:20:32 PM

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : राखी पर्व पर अपने भाईयों को राखी बांधने घर से महिलाओं के निकलने का दौर क्या शुरू हुआ दूसरी तरफ जेबकतरें व असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए। इन्होंने महिलाओं के पर्स सहित उनकी सोने की चैन पर हाथ साफ कर दिया।

गांव झगड़ोली निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू अपने भाई के यहां जाने के लिए तोशाम बस पर सवार हुई थी तभी बस स्टेंड पर किसी ने उसके बेग से पर्स पर हाथ साफ कर दिया। पर्स में नौ-दस हजार रुपए नकद एवं अन्य दस्तावेज थे। इसी प्रकार एक अन्य महिला के पर्स से भी बीस हजार रुपए चोरी हो गए। वहीं कंवाली निवासी अनीता ने बताया कि बस में भीड़भाड़ के चलते किसी ने उसके गले से सोने की चैन पर हाथ साफ कर दिया। बस अड्डा इंचार्ज वेदप्रकाश का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सामने आईं हैं और इसके लिए महिलाओं को भी अपने बेग कंधे पर लटकाने से बचना चाहिए। साथ ही तीन दिन के लिए बस स्टैंड पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए लेटर भी लिखा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana