इस बार जेल में कलाइयों पर रक्षा सूत्र नहीं बांध पाई बहने, तिलक लगाकर मनाया रक्षाबंधन

8/22/2021 2:21:43 PM

रेवाड़ी(मोहिंद्र): भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व आज देश भर में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश अनुसार इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर संक्रमण के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहने जेल में बंदी भाइयों को बहने तिलक लगाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाने का आदेश जारी आ गया है।

रेवाड़ी जेल में भी बंदी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने जेल पहुंची बहनों को तिलक तिलक लगाने का ही अधिकार दिया गया। भाइयों की कलाइयों पर उनकी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधने की बजाए ताकि मैं ऐसे ही दे दिया गया। आप तस्वीरों में जेल में बंदी भाइयों को तिलक लगाते बहनों को देख सकते हैं लेकिन तिलक के अलावा यह बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने से वंचित रह है। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बंदी पावन पर्व मनाया। संक्रमण के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नेशन को देखकर ही बहनों को उनके बंदी भाइयों को तिलक लगाने दिया गया। अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनों को जेल के बाहर इंतजार करना पड़ा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha