एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 2 आरोपियों को किया काबू

4/28/2022 4:36:56 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): पुलिस उपायुक्त पंचकूला  मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस व अन्य विभागों भर्ती हेतु धोखाधडी करनें वालों पर कडी कार्यवाही व मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के अधिन मामलों में गहनता से छानबीन की जा रही है । एसआईटी द्वारा कल दिनांक 27 अप्रैल को भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विक्रांत पुत्र बिजेन्द्र सिंह वासी गाँव भवर जिला सोनीपत तथा रिन्कू पुत्र सतपाल सिंह वासी गाँव मुडलाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जिनके फिन्गर प्रिन्ट चैक करनें पर मिलान हो रहा है जिन्होनें आयोग के साथ धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारों से लिखित परिक्षा करवाई है जिस बारे थाना में प्राप्त सुचना पर धोखाधडी की धाराओं के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्यवाई करते हुए एसआईटी द्वारा जांच करके के दौरान कल दिनांक 27 अप्रैल 2022 को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

 

Content Writer

Isha