नफे सिंह राठी हत्याकांड में SIT का गठन, पुलिस की 7 टीमें भी कर रही मामले की जांच

2/27/2024 8:21:58 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जांच के लिए हरियाणा पुलिस ने एक SIT का गठन किया है। यह SIT इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी। झज्जर पुलिस की 7 टीमें भी मामले की जांच में लगी हुई है और लगातार नफे सिंह राठी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में हरियाणा के साथ-साथ राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है। झज्जर जिले के पुलिस कप्तान अर्पित जैन ने जल्द ही पूरा मामला सुलझा देने की बात कही है।

झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जांच की लिए झज्जर पुलिस की 7 टीमें काम कर रही हैं। इसके साथ ही अब एक एसआईटी का भी गठन किया गया है। जो इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी और एसपी जैन का कहना है कि अगर इस मामले में किसी भी आरोपी का एक प्रतिशत भी इंवॉल्वमेंट मिला तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है। उन्होंने जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में हुई एफआईआर में पहले भाजपा के एक पूर्व विधायक समेत 7 नेताओं के खिलाफ नामजद और पांच अन्य हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी के बयान के आधार पर दो कांग्रेस नेताओं और बहादुरगढ़ नगर परिषद के मौजूदा वाइस चेयरमैन के नाम भी मामले में जोड़े गए हैं। अब हत्यकांड के आरोपियों की संख्या बढ़ कर 15 हो गयी है। इन सभी खिलाफ भी पुलिस ने जांच तेज कर दी है। लेकिन हत्याकांड के 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं सरकार ने भी जल्द मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की तैयारी कर ली है। ऐसे में इस वारदात का असली मास्टरमाइंड कौन है यह भी तक पता नहीं चल सकता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana