सरपंच की हत्या के मामले में एसआईटी गठित, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

3/6/2024 3:53:30 PM

हांसीः गांव कंवारी में सरपंच संजय दूहन की हत्या के मामले में अब एसआईटी जांच करेगी। एसपी द्वारा इस मामले में एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी की तरफ जांच शुरू कर दी गई है। एसआईटी का इंचार्ज डीएसपी सदर रविंद्र सांगवान को बनाया गया है। इसमें सीआईए वन, सीआईए टू व स्पेशल स्टॉफ के इंचार्ज को शामिल किया है। इसके अलावा सीआईए के एसआई जगबीर सिंह, स्पेशल स्टॉफ के एएसआई राजेश, सीआईए के हेड कांस्टेबल पवन कुमार को शामिल किया गया है। इनके द्वारा मामले की जांच की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न शहरों में दबिश दी गई है।
 
वहीं मामले में दो दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। हालांकि पुलिस द्वारा मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। बता दें कि रविवार रात को गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी कंवारी गांव में बदमाशों ने दूहन को कार में ही 6 गोलियां मारी। इसके बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। संजय को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश में संजय की हत्या की गई है। पुलिस ने संजय के भाई की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। हत्या का आरोप पूर्व सरपंच महावीर के बेटे कर्ण व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया गया है। घटना के बाद से वह सभी फरार हैं। पुलिस मामले को कांट्रेक्ट किलिंग से भी जोड़कर देख रही है।

Content Writer

Isha