हनीप्रीत को पनाह देने पर SIT ने केमिस्ट को किया राउंड अप

9/4/2017 3:54:55 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): हिंसा की जांच मामले में गठित हरियाणा पुलिस की SIT टीम ने पंचकूला के एक केमिस्ट सतपाल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उससे 25 अगस्त को पंचकूला में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हुए दंगे मामले में पूछताछ की जा रही है। 

हालांकि हरियाणा पुलिस IGP लॉ एंड आर्डर ए.एस. चावला ने मामले की संवेदनशीलता व जांच के लिहाज से अधिक जानकारी न देते हुए इतना ही बताया है कि मामले की जांच व पूछताछ चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जैसे जैसे इनपुट्स आ रही हैं उसी प्रकार हम जांच की ओर बढ़ रहे हैं।

सतपाल सिंह पर आरोप है कि उसने हनीप्रीत को पनाह दी थी। हरियाणा पुलिस की SIT टीम ने सतपाल सिंह को फोन को कॉल डिटेल का रिकॉर्ड व जांच के लिए कब्जे में लिया है। उन्होंने हनीप्रीत के मुबंई में गिरफ्तार होने की बात पर कहा कि अभी ऐसी कोई कन्फर्मेशन नहीं हुई है।