कृषि मंत्री व एक अखबार मालिक को धमकी देने के मामले में एसआईटी गठित

12/7/2020 6:59:26 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल व एक निजी अखबार प्रकाशक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में अखबार प्रकाशक द्वारा दी शिकायत पर पुलिस ने एसआईटी गठित की है। 

अखबार प्रकाशक मुकेश रोहिल्ला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया है कि किसी शख्स ने उसे फोन कर धमकी दी है कि किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री जेपी दलाल जो बयान दे रहे हैं और उन बयानों को उनके अखबार में सुर्खियां बनाकर छापा जा रहा है, वो गलत है। सामने वाले शख्स ने धमकी दी है कि कृषि मंत्री ने अपनी बयानबाजी बंद नहीं की और उनके बयानों को इस अख़बार में छापना बंद नहीं किया गया तो वो कृषि मंत्री जेपी दलाल व अखबार के मालिक मुकेश रोहिल्ला को उनके घर समेत जान से उड़ा देगा।

इस पूरे मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकेश रोहिल्ला की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले शख्स का मोबाइल नंबर यूपी का है, जिसके बारे में एसआईटी गठित कर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दी गई है। 

Shivam