SIT करेगी पत्रकार राजेश हत्या मामले की जांच

12/21/2017 4:05:51 PM

चरखी दादरी(प्रदीप साहू): चरखी दादरी में हुई पत्रकार हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। ये एसआईटी डीएसपी की सुपरविजन में जांच को आगे बढ़ाएगी। रोहतक पुलिस रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क ने दादरी एसपी हिमांशु गर्ग से फोन पर इस मामले को लेकर बातचीत की। आईजी ने एसपी हिमांशु को मामले की गहराई से जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं। वहीं शव का दादरी के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक राजेश का जिले के गांव उमरवास में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि दादरी शहर के कलियाणा रोड पर बाढड़ा से पत्रकार राजेश श्योराण का शव पड़ा मिला। वह एक निजी पत्रिका में कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के चाचा अजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि पत्रकार की हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर की गई है।