धरने पर बैठे सैकड़ोें ITI अध्यापकों में से 3 की हालत बिगड़ी, 1 गंभीर

5/29/2017 1:35:18 PM

करनाल (कमल मिड्ढा):सर्व अनुबंध अनुदेशक संग हरियाणा के बैनर तले करनाल सैक्टर-12 स्थित बिजली ऑफिस के समीप प्रदेश भर से आए.आई.टी.आई. के अध्यापकों को भूख हड़ताल पर बैठे 48 घंटे बीत चुके है। जिसके दौरान 3 लोगों की तबीयत खराब हो गई है। सभी को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बता रहे हैं। वहीं, वही भूख हड़ताल पर बैठे अध्यापकों का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम आमरण अनशन शुरू करेंगे।

उनका कहना है कि हम वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के समक्ष मीटिंग में हमें आश्वासन दिया था कि वेतन में बढ़ौतरी कर दी जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी हरियाणा सरकार वेतन में बढ़ौतरी नहीं कर रही है।

हमारी मुख्य मांग है कि हमें समान काम समान वेतन दिया जाए और जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कच्चे अनुदेशकों को पक्का किया जाए।