विवाद के बाद तीन युवकों का अपहरण कर मारपीट, पुलिस लगी पीछे तो सड़क पर छोड़कर भागे आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:36 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): मामूली विवाद के बाद तीन युवकों का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। युवकों के अपहरण किए जाने की सूचना जब पुलिस को लगी तो सेक्टर-40 थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के पीछे लग गई। आरोपियों को तब पुलिस के पीछे लगे होने का पता लगा तो वह अपहृत किए गए युवकों को सड़क किनारे छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधा दर्जन युवकों को काबू कर लिया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित दोनों ही हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास फूलों का खोखा लगाते हैं। इनका आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। कुछ ही देर बाद विनीत, राहुल, भव्य, सुमित, कुलदीप, गोलू, आकाश मौके पर एक इको गाड़ी लेकर आए और प्रमोद चौबे, मुकेश जयराम को अगवा कर ले गए। आरोप है कि अगवा करने के बाद इन सभी ने उनसे गाड़ी में मारपीट भी की। इस घटना के बाद किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दे दी और गाड़ी नंबर भी बता दिया जिसके बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस को यह गाड़ी क्षेत्र में घूमती दिखाई दी। जिस पर पुलिस उनका पीछा करने लगी। जब आरोपियों ने गाड़ी को पीछे लगे देखा तो उन्होंने अगवा किए गए तीनों युवकों को सड़क किनारे फेंक दिया जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को काबू करते हुए घायलों को अस्पताल ले गई जहां उन्हें उपचार दिलाया गया। 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में संलिप्त उक्त छह आरोपियों को काबू कर लिया गया जिन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static