धारूहेड़ा नपा चेयरमैन चुनाव : छह प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 09:55 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के उप चुनाव की सरगर्मी लगातार बढऩे लगी है। आज चुनाव उस समय रोचक हो गया जब फर्जी मार्कशीट की शिकायत पर चेयरमैन की कुर्सी से हटाए गए कंवर सिंह के बेटे एवं बहू ने चुनावी ताल ठोंकते हुए नामांकन दाखिल किए। भाजपा-जजपा ने अपना संयुक्त प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। छह दिन में अभी तक छह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

बुधवार को कंवर सिंह के बेटे जितेंद्र एवं उनकी पत्नी ने चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुनाव की सरगर्मी एकदम बढ़ा दी। सर्वविदित है कि दिसंबर 2020 में हुए चेयरमैन चुनाव में कंवर सिंह ने चुनाव जीता था लेकिन दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी ने उनकी मार्कशीट को फर्जी करार देते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की थी। इस पर जांच हुई और शिकायत सही पाने पर कंवर सिंह को कुर्सी से हटा दिया गया हालांकि तब तक वह चेयरमैन पद की शपथ नहीं ले पाए थे। इसी के चलते अब चेयरमैन का उपचुनाव हो रहा है। धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा-जजपा ने अपने संयुक्त प्रत्याशी राव मानसिंह पर दांव लगाया है। जजपा कार्यकर्ता राव मानसिंह के नामांकन अवसर पर जजपा राष्ट्रीय संरक्षक अजय चौटाला के शरीक होने की जानकारी भी मिल रही है।

छठें स्थान पर रहे थे राव मान सिंह, फिर उन्हीं पर लगाया दांव
दिसंबर 2020 में नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन चुनाव में जजपा ने राव मानसिंह को ही अपना प्रत्याशी बनाया था। राव मान सिंह उस चुनाव में कड़ी टक्कर भी नहीं दे पाए। यहां तक वह पहले-दूसरे स्थान की जगह छठें स्थान पर रहे। अब एक बार फिर प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राव मान सिंह पर ही दांव लगाया है। इसी के चलते धारूहेड़ा चुनाव रोचक हो गया है और सभी की नजर इस चुनाव पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static