ट्रक व मिनी बस की भिड़त, 6 लोगों का हालत गंभीर

4/25/2017 2:07:34 PM

घरौंदा(विवेक राणा):घरौंडा नेशनल हाइवे पर लिबर्टी कम्पनी के पास एक ट्रक व टूरिस्ट मिनी बस की टक्कर में करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर मामले की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे करनाल-पानीपत नेशनल हाइवे पर एक ट्रक सड़क के बीचों-बीच चल रहा था। ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और उसका रूख डिवाइडर की तरफ हो गया। जिससे ट्रक को ओवरटेक कर रही टूरिस्ट बस भी चपेट में आ गई।

टूरिस्ट बस व ट्रक डिवाइडर पर लगे रेलिंग और लाइट पोल को ढहते हुए रूक गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टूरिस्ट बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जाता है कि बस में लगभग 8 यात्री सवार थे और ये सब दिल्ली से शिमला की तरफ जा रहे थे। हादसे में बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि लगभग 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा होने से हाइवे पर कुछ देर के लिए वाहनों के पहिए थम गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रास्ता बहाल किया और घायलों को करनाल अस्पताल में भर्ती करवाया। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।