बुजुर्ग व्यक्ति का खेतों में मिला कंकाल, जंगली जानवरों ने नोच खाया मृत शरीर

1/17/2021 3:00:38 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के एक गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति का खेतों में पड़ा हुआ क्षत-विक्षत कंकाल मिला है। बुजुर्ग की पहचान गांव कासनी के 70 वर्षीय धर्मचंद के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो मृतक धर्मचंद गत दिवस शाम के समय गांव के ही एक मंदिर में सतसंग सुनने के लिए गया था। लेकिन जब वह देर शाम तक भी घर वापिस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश भी की, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं मिला।

जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह मृतक धर्मचंद का गांव के ही खेतों में सिर कटा हुआ कंकाल मिला। बुरी तरह से क्षत-विक्षत मृतक के कंकाल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसके मृतक शरीर को जंगली जानवरों ने नोच खाया हो। धर्मचंद का केवल धड़ था, जबकि उसका सिर गायब था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक धर्मचंद के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। स्थानीय चिकित्सकों ने मृतक के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाया है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Manisha rana