कौशल संवर्धन कार्यक्रम पर खर्च होंगे 160 लाख रुपए

6/8/2018 10:09:09 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 113 राजकीय महाविद्यालयों के लिए व्यक्तित्व विकास एवं कौशल संवर्धन कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं का सशक्तिकरण योजना के तहत 160 लाख रुपए की राशि को गैर-आवर्ती आधार पर वर्ष 2018-19 के लिए नए खर्च की सूची में शामिल करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक महाविद्यालय को 1.42 लाख रुपए जारी किए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि खर्च स्वीकृत बजट प्रावधान के भीतर तथा सक्षम प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित नियमों एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा। महाविद्यालय के संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा यह राशि निकलवाई जाएगी और इस राशि का महानिदेशक, उच्च्तर शिक्षा के निर्देशानुसार योजना में वर्णित विभिन्न गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा गतिविधियों एवं खर्चे का रिकार्ड रखा जाएगा। 

Rakhi Yadav