दुकानों के सामने नाला बनाने को लेकर सड़कों पर उतरे दुकानदार, जमकर की नारेबाजी

9/15/2020 12:22:27 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर बरसाती नाले की खुदाई के विरोध में दुकानदार सड़क पर उतर आए और उन्होंने बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल दुकानदार अपनी दुकानों के सामने नाले के लिए खुदाई नहीं होने देना चाहते। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण अब तक उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है और नाले की खुदाई हो जाने से उनके व्यवसाय पर और भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।

ग्राहकों को दुकानों तक आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। जिससे उनकी आमदनी भी प्रभावित होगी। दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद आम जनता के पैसे को व्यर्थ के काम पर लगा रही है क्योंकि जिस डीएलएफ कॉलोनी की गलियों का बरसाती पानी निकालने के लिए इस नाले का निर्माण किया जाएगा। वह गलियां सड़क से 6 फुट तक नीचे हैं। ऐसे में नाले में पानी जाएगा ही नहीं। उन्होंने अधिकारियों से नाले की खुदाई का काम गलियों के अंदर से करवाने की मांग की है ताकि कॉलोनी की गलियों के लेवल के हिसाब से पानी की निकासी हो सके। स्थानीय दुकानदारों ने बरसाती नाले के काम को भी रद्द करने की मांग की है।

Isha