जींद-सोनीपत रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद, रेललाइन के नीचे से खिसकी मिट्टी (VIDEO)

9/26/2018 10:59:00 AM

जींद(बिजेंद्र कुमार): जींद-सोनीपत रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बारिश ने रोक दिया है। जिले में कई जगह रेललाइन के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से रेल ट्रैक ट्रैफिक के लिए सुरक्षित नहीं रह गया। इसके चलते उत्तर रेलवे ने इस रेलमार्ग पर आगामी आदेशों तक ट्रेनों की आवाजाही स्थगित कर दी है। क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक की रिपेयर का काम शुरू कर दिया गया है। 

भिड़ताना गांव के खेतों में कई जगह रेललाइन के नीचे से पहले मिट्टी खिसकी और उसके बाद रेलवे ट्रैक के नीचे लगाए गए पत्थर आदि उखड़ गए। रेलवे इंजीनियरिंग स्टाफ ने ट्रैक का निरीक्षण किया और रिपेयर का काम शुरू कर दिया।  जींद के स्टेशन अधीक्षक प्रेम किशोर ने कहा कि जब तक रेलवे की इंजीनियरिंग विंग रेलवे ट्रैक के ट्रेनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित होने को लेकर क्लीयरैंस नहीं देती, तब तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी।  

Rakhi Yadav