स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती से त्यौहारों पर बिकेगा मीठा जहर, रहे सावधान

10/4/2019 1:51:16 PM

रोहतक (मैनपाल): दीपावली पर मिठाइयों में होने वाली मिलावट को रोकना स्वास्थ्य विभाग के बस की बात नहीं है। भले ही सेहत विभाग दीपावली से पूर्व सैंपल लेकर हलवाइयों में हड़कंप मचा कर रखता है लेकिन धरातल की रिपोर्ट देखें तो मिठाइयों के साथ धूल कण, ट्रकों का धुआं और गंदगी ही खाते हैं।

शहर में बिना ढकी मिठाइयां व स्वच्छता का अभाव हर ओर नजर आता है। आलम यह है कि स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के चलते शहर में मिठाइयों के नाम पर मीठा जहर बिकेगा।वहीं, विभागीय आंकड़ों की बात करें तो अब तक 45 सैंपल लिए जा चुके हैं। बीते साल 2017 में दीपावली पर 39 सैंपल लिए, जिनमें से केवल एक सब स्टैंर्ड (गुणवत्ता कम) मिला।

वर्ष 2018 में 96 सैंपल लिए गए जिनकी जांच लंबी प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में खड़ा करती है। खैर, स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपङ्क्षलग कर रहा है, अब तक 45 सैंपल लिए हैं जिनकी रिपोर्ट करीबन 1 से 2 माह में आएगी और तब तक ये मिठाइयां किस-किस के पेट को खराब कर चुकी होंगी, कोई हिसाब किताब नहीं होगा।

Isha