शिविर में झुग्गी झोपड़ी वालों ने किया रक्तदान

3/18/2018 11:06:04 PM

गुरूग्राम(सतीश): अभी तक आपने रक्तदान शिविर तो बहुत देखे होंगे लेकिन इस रक्तदान शिविर में झुग्गी झोपडिय़ो में रहने वाले लोगों ने भी रक्तदान कर एक मिशाल कायम की है। जिन्होंने करीब 100 यूनिट रक्त उन लाचार लोगों के लिए दान किया है जिनको समय पर रक्त नहीं मिलने से मौत हो जाती है। रक्तदान करने वाले ऐसे लोगों को हम भी सलाम करते है जो अनपढ़ता ओर बेरोजगारी के चलते दो वक्त की रोटियों के लिए तरसते हैं, उन्होंने आज रक्तदान कर बाकी लोगों की भी आँखे खोलने का काम किया है।



उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में उन लोगो की संख्या ज्यादा दिखी जो झुग्गी झोपडिय़ो में रहकर किसी तरह से दो वक्त की रोटी कमाते हैं, लेकिन इन लोगो के दिलों को भी देखिए कि इनका दिल कितना बड़ा है जो सिर्फ इस लिए रक्तदान करने के लिए आए। 



इस शिविर में रोटरी क्लब की तरफ से लोगों का रक्त लेने के लिए पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में दो घंटे के अंदर करीब पचास लोग रक्तदान करने के लिए यहां पर पहुंचे। शिविर क समापन तक 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

Punjab Kesari