पहले जो शेर छोटा था, वह अब बड़ा हो गया है और विपक्ष को इसका डर सता रहा है- गृहमंत्री विज

7/13/2022 8:59:48 PM

अंबाला(अमन): संसद भवन में स्थापित किए गए अशोक स्तंभ को लेकर विपक्षियों के आरोपों पर गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले शेर छोटा था, लेकिन अब शेर बड़ा हो गया है। इस बड़े शेर को देखकर विपक्ष घबरा रहा है। इसलिए विपक्षी पार्टियों द्वारा अशोक सतंभ को लेकर सियासत की जा रही है। इसी के साथ हरियाणा में विधायकों को मिल रही धमकियों के बीच कांग्रेस नेता किरण चौधरी द्वारा सूबे के सभी विधायकों के लिए जेड कैटेगरी की सुरक्षा की मांग करने पर विज ने कहा वे यह मामला खुद देख रहे हैं। विपक्ष का काम होता है बोलना और वे अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

गृहमंत्री विज आज अंबाला छावनी में हाल ही में बने मिनी सचिवालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अब इस बिल्डिंग में 19 दफ्तर चल रहे हैं। इस दौरान अनिल विज ने दफ्तर में मौजूद स्टाफ व काम के लिए आई जनता से दिक्कतों पर भी बातचीत की। विज ने साथ मे मौजूद अधिकारियों को जल्द ही दिक्कतों को दूर करने के आदेश भी दिए। अनिल विज ने कहा कि पूरी बिल्डिंग में प्रेरणादायक चित्र लगाए जाएंगे, ताकि इमारत जीवंत लगे और यहां आने वाले लोग उससे प्रेरणा लें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai