हरियाणा में लघु उद्योगों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन, बैठक में सीएम सैनी ने कही ये बात...

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 04:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : सीएम सैनी ने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए मौजूदा नीतियों में बदलाव करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अधिक निवेश आकर्षित होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 

सीएम गुरुवार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। हरियाणा ने पहले ही आईएमटी खरखौदा की सफलता के आधार पर राज्य भर में 10 अत्याधुनिक औद्योगिक टाउनशिप स्थापित करने की योजना बनाई है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना को सुविधाजनक बनाने, वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए। इस संबंध में उन्होंने हरियाणा में एक अत्याधुनिक आईटी पार्क के निर्माण के अलावा उद्योगों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दोनों के लिए विशेष प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया, ताकि राज्य को निवेश के लिए अधिक आकर्षक स्थान बनाया जा सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static