महिलाओं की सुरक्षा को दखते हुए और स्वच्छता को देखते हुए बनाए स्मार्ट उत्पाद

3/3/2021 9:05:03 PM

कहते हैं कि प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती...यह साबित करके दिखाया है कैथल के गांव मुंदड़ी के रहने वाले लवदेश दत्त ने...बता दें कि लवलेश ने सबसे पहला स्मार्ट डस्टबिन बनाया है..वह स्वच्छता अभियान से प्रभावित था एक ऐसा डस्टबिन जिसके सामने कचरा ले कर जाने पर वह खुद ब खुद खुल जाता है और कचरा डालने के बाद में है थैंक यू बोलता है इस तरह के डस्टबिन खास तौर पर स्कूलों में लगाए गए हैं ताकि बच्चे खेल-खेल में यह सीख जाएं की कूड़ा कचरा डस्टबिन में डालना है

News Editor

Kapil Kumar