स्कूटी में घुसकर बैठा था सांप, स्नेक मैन सतीश फफड़ाना ने निकाला बाहर

7/14/2021 4:34:13 PM

करनाल (विकास मेहला): बारिश का मौसम आने के बाद अब इंसानी बस्तियों और इमारतों के आस-पास जंगली जीव-जंतु मिलने लगे हैं। ऐसे में ही आज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल के बाहर एक महिला की स्कूटी से सांप मिला है। स्कूटी में सांप मिलने की घटना से लेकर लोग अचंभित हैं कि आखिर सांप स्कूटी में कैसे घुस गया।

दरअसल, महिला की स्कूटी गांव में खराब हो गई थी, वहां स्कूटी खोलने के लिए कोई मिस्त्री नहीं मिला तो स्कूटी को शहर में लाया गया। यहां जैसे ही स्कूटी को खोला गया तो उसमें एक सांप बैठा मिला। वहीं मौके पर ही स्नेक मैन सतीश फफड़ाना मौजूद थे, जिन्होंने सांप को बड़े आराम से पकड़ा और बाहर निकाल दिया। सांप की लंबाई 4 फिट के आस-पास है, जो कि वह वाटर स्नैक की नस्ल का है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam