हरियाणा के इस जिले की मंडियों में अब तक 14,148 मीट्रिक टन गेहूं की हो चुकी खरीद

4/25/2020 10:39:06 AM

भिवानी : जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी व परचेज सैंटर पर 23 अप्रैल तक कुल 14,148 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार 23 अप्रैल तक जिला में 37,458 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 1418 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 1152, चांग में 354, जुई में 1736, धनाना में 40, लोहारू में 738, तोशाम में 1256,, ढिगावा 835, बहल 455, खरक कलां में 659, राधा सत्संग भवन भिवानी 1006, नंदगांव 298, तिगड़ाना 830, मिताथल 741 भैणी जाटान 313, लेघां हेतवान 655, राजकीय महाविद्यालय तोशाम में 418, खेल परिसर ढिगावा में 292, बंसीलाल कालेज लोहारू में 215, बड़वा में 93, नया बस स्टैंड सिवानी में 644 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। 

Edited By

Manisha rana