लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, न जुर्माने का डर न करोना का भय

6/6/2020 9:58:48 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : लॉकडाऊन नियमों में छूट मिलते ही लोग इतने लापरवाही हो गए हैं, उन्हें न तो अपनी फिक्र है और न ही अपनों की। शासन और प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम तो जैसे इन लोगों के लिए मजाक बन गए हैं। नियमों की अवेहलना करना इनकी फितरत में शामिल हो गया है। नियमों की अवेहलना करने का एक ऐसा ही मामला फतेहाबाद के रतिया इलाके में देखने को मिला। जहां रतिया के वार्ड न. 4 में देहाती मजदूर सभा द्वारा एक बैठक बुलाई गई।

जानकारी अनुसार मसला महिलाओं द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज की माफी को लेकर था। इस बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं और सभा से जुड़े पुरुष जुटे थे, मगर अधिकांश लोगों ने न तो मुंह पर मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है। बड़े झुंड के रूप में लोग बैठक कर स्थल पर एकत्र थे, ऐसे में जरा सी चूक इलाके के लिए कितनी घातक साबित हो सकती है। अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है और वो तब तक इलाके में कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हो। वहीं इस पूरे मसले पर पुलिस प्रशासन का जवाब बड़ा हैरानी जनक रहा। थाना प्रभारी से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनके संज्ञान में ही अब आया है, मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।

Edited By

Manisha rana