सोशल मीडिया का प्रयोग लोगों को पड़ रहा महंगा, फेसबुक अकाऊंट हैक कर साइबर ठग लगा रहे चूना
punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 01:22 PM (IST)

मंडी आदमपुर (भारद्वाज) : लोग नए-नए तरीके अपनाकर आमजन को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पहले जहां लोग ए.टी.एम. कार्ड बदलकर या पासवर्ड पूछकर उपभोक्ता का खाता साफ करते थे, वहीं अब फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स साइबर ठगों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया का प्रयोग करना लोगों को महंगा पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अब साइबर ठग फेसबुक अकाऊंट हैक कर फ्रैंड लिस्ट में शामिल लोगों से बीमारी या एमरजैंसी जरूरत बताकर पैसे मांग रहे हैं।
यूजर्स को जब ठगी का पता लगता है, तब तक फ्रैंड लिस्ट में शामिल रिश्तेदार या परिचित बताए गए खातों में पैसे भेज चुके होते हैं। इस तरह शातिर अपना काम कर हजारों की चपत लगा देते हैं। ऐसा ही मामला आदमपुर की शिव कालोनी निवासी अशोक कुमार के साथ घटित हुआ। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि उसका फेसबुक पर अकाऊंट है। गत 13 नवम्बर को फेसबुक आई.डी. हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने दोस्तों को मैसेज किया।
मैसेज में शातिर ने लिखा कि उसकी मौसी की लड़की अस्पताल में आई.सी.यू. में दाखिल है और उसको पैसों की सख्त आवश्यकता है। इस पर उसके परिचितों ने सहायता के रूप में 20-20 हजार की राशि ठग के बताए अकाऊंट नम्बर पर भेज दी। अगले दिन परिचितों के माध्यम से फोन आने पर पता लगा कि अज्ञात ने धोखाधड़ी कर उसके परिचितों से हजारों की ठगी की है। इसके बाद अशोक ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। इससे पहले आदमपुर के महेश अग्रवाल, लोकेश गोयल व अन्य का अकाऊंट हैक कर लिया था। समय रहते पासवर्ड बदलने पर उनके परिचितों को चपत लगने से बच गई।