समाजसेवी संदीप पहल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 02:46 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला आज सोनीपत की गन्नौर अनाज मंडी पहुंचे। जहां पर दुष्यंत चौटाला में आस्था दिखाते हुए समाजसेवी संदीप पहल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी में शामिल हुए। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चौटाला ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों और जवानों के साथ किये सभी वायदों को भूला दिया है। दुष्यंत ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाए तो वो उनके साथ है।
PunjabKesari,Welcome
दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने गुड़गांव के कैलडर बिल्डर्स को सीएलयू में फायदा पहुंचाया है जिसके लिए सीएम सफेद पत्र जारी करे वही जिस तरीके से देश के जवानों की शहादत हुई है उसको लेकर पीएम मोदी धारा 370 को खत्म कर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त करवाई करे।
PunjabKesari, Dushyant
वही दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि जेजेपी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटो की पूरी तैयारी कर चुकी है और आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है इसको लेकर जल्द फैसला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static